कटिहार-(Syead Shadab Alam) इस भीषण गर्मी में जहाँ एक और पानी के लिए पुरा भारत परेशान है और महज अप्रैल माह में भीषण गर्मी पड़ने से तापमान मे रिकॉर्ड तोड़ बढोतरी हुयी है वही बिहार के कटिहार जहा जीवन दायनी गंगा बहती है अपना अस्तित्व खोने के कगार पर चली गयी है इसका मुख्य कारण पानी का बर्वाद होना भी है |
कटिहार शहर के बीचो बीच करोड़ो रूपये की लागत से बनी PHD विभाग दुवारा जल मीनार बनाया गया था जिससे आम जानो को साफ स्वच्छ पानी मुहेया कराया जाय और लोगो को तपती गरमी मे पानी की कमी महसूस नहीं हो लेकिन विभाग आम जनो तक पानी नहीं देकर सडको पर बहने दिया जा रहा है |
अरमानो पर पानी फेर रहा है …
वही देश के प्रधान और बिहार के मुखिया नितीश कुमार पानी को बचने की बात करते है लेकिन PHD विभाग के किसी के अधिकारी के कान तक बात नहीं पहुची है क्यों की PHD विभाग के बगल में पानी को बर्वाद किया जा रहा है
वही जब कटिहार के जिला अधिकारी से इस मामले को लेकर बात की तो उन्होंने कहा की आप लोगो के दुवारा जानकारी दीगयी है उसको जल्द ठीक करवाउगा और ग्रामीण छेत्रो मे जो जल मीनार चालू किया गया है वो सही से कामनहीं कर रहा है उसको भी ठीक करवाएगे
चील चिलाती गर्मी मे PHD विभाग दुवारा पानी की बर्वादी रोकने के लिए कितना कारगर कदम उठाती है ये तो आने वाला समय बतायेगा या योही राजनेता की तरह अधिकारी का भी बयान भर रह्जायेगा