कटिहार (Syead Shadab Alam ) कटिहार के मनिहारी के फार्म नयाटोला के प्राथमिक विद्यालय समदा में एक शादी समारोह संपन हुआ ,इस शादी समारोह कि सबसे खास बात यह रही कि मनिहारी के लोगों के सहयोग से शिवजी महतो की 20 वर्षीय बेटी पूनम कि शादी संपन हुआ | प्राप्त जानकारी के अनुसार मारा लाइन में अगलगी की घटना में रविवार को 29 घर जल गया था |रविवार को ही पूनम कुमारी की शादी थी.लेकिन इस अगलगी में पूनम का पूरा घर जल कर राख हो गया था.इसमे रूपये जेवर कपडा आदि सबकुछ जलकर राख हो गया था |लेकिन मनिहारी के लोगों के सहयोग से शादी की सारी रस्म को निभाया जा रहा है, मालूम हो कि कटिहार जिले के मनिहारी अनुमंडल के मारा लाईन गांव में लगी आग से दो दर्जन से अधिक घरों को जला दिया। इस आग में शिवजी महतो का घर भी जल गया। उनकी 20 वर्षीय बेटी पूनम का विवाह होने वाला था। रविवार को ही बारात आनी थी। गांव के लोगो ने आपसी सहयोग से पुनम कि शादी संपन हुआ ।