सहरसा-सहरसा स्टेडियम में चल रहे एम्बुलेंस चालकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल आज दूसरे दिन भी जारी है ,102 के चालक के हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रतिकूल असर पड़ने की संभाबना है,बिहार राज्य चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर सहरसा सहित बिहार के 102 एम्बुलेंस चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है ,
आज हड़ताल का दुसरे दिन विभ्न्न राजनितिक दलों ने हड़ताल को अपना नैतिक समर्थन दिया |हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने बताया की 102 एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत 2012 में कार्य एजेंसी डॉ० जैन एंड विडिया के माध्यम से शुरु की गई थी ,सरकार के द्दारा कार्य एजेंसी को स-समय सेवा शर्त के माध्यम अनुसार दो हजार किलोमीटर पर सवा लाख रुपये,तथा इससे ज्यादा चलने पर 10 रु० पर किलोमीटर के दर से भुगतान की जाती थी | एम्बुलेंस चालको सहित इससे जुड़े कर्मचारियों ने बताया की 2013 के सितम्बर से फरबरी 2014 तक का ना वेतन मिला ना ही पीएफ, इसके बाद भी हम सब काम करते रहे ,इस आस में की आज ना कल बकाया राशी का भुगतान हो जाएगा |
वही जिला पार्षद सह भा०जा०पा नेता प्रवीण आनंद सहित रा०लो०स०पा के जिलाध्यक्ष चंदन साह बागची ने एम्बुलेंस चालको की मांग को सही कहते हुए अपना समर्थन देते हुए कहा की सूबे में सरकारी अस्पताल का बुरा हाल तो पहले से तो था ही,कही दबा है तो कही नही,सहरसा सहित पूरे राज्य के एम्बुलेंस सेवा ठप होने से रोगियों के लिए एक गंभीर समस्या उत्पन हो गई है |