सांसद सहित करीब 10000 कार्यकर्ता शाम को रिहा हुए …
जन अधिकार पार्टी ने बिहार में बिगड़ते कानून व्यवस्था के खिलाफ बिहार बंद का ऐलान से करते हुए पार्टी के संरक्षक सह मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव सहित जाप के कार्यकर्ता सुबह से ही बिहार बंद को को सफल बनाने में लगे हुए है।हड़ताल का असर सबसे अधिक कोशी,मिथलांचल,सीमांचल सहित अंग प्रदेश में देखने को मिला। हालाकि पुरे बिहार के अन्य जिलों में ही बिहार बंद का असर देखने को मिला रहा है|
पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार विरोधी नारे लगाते हुए बाजारों में जुलूस की शक्ल में सुबह से ही निकल कर खुल रही दुकानें बंद करवाई और इसके बाद सड़क और रेलवे यातायात को रोकने की कोशिश की गई। दरभंगा रेलवे स्टेशन पर दरभंगा-दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन को कुछ घंटों तक रोका गया।सहरसा में भी सुबह से जाप के कार्यकर्ताओ ने सहरसा बाज़ार सहित पुरे जिलों की दुकानों,सहित जगह-जगह चक्का जाम कर आवागमन को पूरी तरह प्रभाबित कर दिया है |
बिहार बंद को ले कर स्कूल,कॉलेज,दफ्तर सहित राहगीरोंकाफी परेशानी का सामना करना पड़ा | सहरसा में बंद का असर हड्डी रोग विशेषज्ञ के चल रहे अधिवेशन पर भी इसका असर देखनो को मिला | टीवी रिपोर्ट के अनुसार पार्टी संरक्षक मधेपुरा के सांसद को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है |गिरफ्तार होने से पुर्व सांसद पप्पू यादव ने पटना में पत्रकारों से कहा की बिहार में कानून व्यवस्था नाम की कोई बात नहीं दिखती राज्य में लगातार राजनीतिक हत्याएं बढ़ रही है और राज्य सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर बिहार को फिर से 90 के दशक के बुरे दौर की याद दिलाने वाला करार दिया। उन्होंने कहा कि हालत सुधरने तक उनकी पार्टी हरसंभव तरीके से सरकार का विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे।
बिहार बंद को देखते हुए सहरसा सहित पुरे बिहार में चप्पे-चप्पे पर दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी सहित काफी मात्रा में पुलिस बल को तैनाती की गई है | खबर लिखे जाने तक किसी तरह की अप्रिय घटना की सुचना नहीं आयी थी |सहरसा बंद को सफल बनाने में जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष मु० अब्दुल सलाम,वरीय नेता हरिहर प्र० गुप्ता,समीर पाठक,जितेन्द्र भगत,इंदल यादव,बमबम,प्रभु शर्मा,गणेश,शशी यादव,मु० तारिक खान,कमल गुप्ता,संतोष सिंह विक्रांत,गुड्डू यादव,प्रभाष यादव,मनोज पासवान सहित जाप के कार्यकर्ता लगे थे | हालंकि शाम में सांसद सहित गिरफ्तार किए पार्टी पदाधिकारी सहित कार्यकर्ताओ को रिहा कर दिया गया |