सहरसा (टेस्ट पेज ) प्रखर स्वतंत्रता सेनानी पदमानंद सिंह ब्रहमचारी जी के पुण्य स्मरण में श्रधांजलि कार्यक्रम रेड क्रॉस भवन के सभागार में मंगलवार को मनाया गया |इस कार्यक्रम में जिले के नामचीन कवि,साहित्कार,समाजसेवी सहित अन्य मौजूद रहे,अतिथियों ने ब्रहमचारी जी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके आत्मा की शांति की कामना किया,पुण्य स्मरण समारोह कार्यक्रम की शुरुआत पुर्व सांसद लवली आनंद सहित अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया,कार्यक्रम की अध्यक्षता जाने-माने शिक्षाविद डॉ रुद्रप्रताप सिंह ने किया ,वही मंच संचालन सीपीआई सचिव ओमप्रकाश नारायण ने किया,पुण्य स्मरण समारोह में वक्ताओ ने ब्रहमचारी जी के जीवन एवं उनके समाजसेवी का विस्तृत चर्चा करते हुए उनके कार्यो का वर्णन किया गया,इस अवसर पर सहरसा जेल में बंद पुर्व सांसद आनंद मोहन की लिखे कविता को भी गाया गया|इस अबसर पर हम छात्र अध्यक्ष चेतन आनंद,बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रामनेरश सिंह,सोनबर्षा कॉलेज के प्राचार्य डॉ के एस ओझा,गोपाल सिंह,नीरज गुप्ता,अनिल सिंह,एह्सान शाम,सत्यप्रकाश,राजन आनंद,टुन्ना मिश्रा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे |