सहरसा-अच्छी धुप के साथ लोगो विगत दिनों जँहा गर्मी का अहसास मिल रहा था वही बिगत चार दिनों से मौसम का पारा गिरने के बाद आम-जनमानस की परेशानी बढ़ गयी है.मंगलवार से फिर सर्द हवाओं से लोग हलकान है,जो धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है|जिसका असर शनिवार को भी रहा,मौसम के जानकर के अनुसार शनिवार का दिन इस साल का सब से ठंड दिन रहा है.सुबह से घना कोहरा और पछुआ हवा की बयार से ठंड की बढ़ोतरी का अहसास दिला रहा है.शाम होते ही बाज़ार सुनसान हो जाती है,और लोग देर सुबह तक घरों में दुबके रहने को मजबूर है,हालांकि दिन भर आसमान में धुप खिले रहने के कारण दिन में ठंढ़ का अहसास कम महसूस होता रहा,पर शाम ढलते ही ठंडी हवाओं से लोग ठिठुरने को मजबूर हो रहे है.ठंड में ठिठुरते लोगों को खरीदारी करने में परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है.हालाकि ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर के चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की है.जो इस ठंड में काफी नहीं है |